Indeed Work From Home: बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते है जॉब अपने फ़ोन से करें आवेदन

Indeed Work From Home: Indeed एक Online प्लेटफार्म है. इस प्लेटफॉर्म से पूरी दुनियाभर में उपलब्ध Jobs को List करके लोगों को हायर किया जाता है. आप दुनिया के किसी भी कोने से कहीं भी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास रिलेवंट स्किल्स एवं एक्सपीरियंस होना बहुत जरूरी है. Indeed को एक अमेरिकन कंपनी ने नवंबर 2004 में लॉन्च किया गया था.

सबसे पहले जापान में किया गया था लॉन्च 

इस कंपनी को सबसे पहले जापान में लॉन्च किया गया था. इसके कुछ Sub-Headquarter Austin, Texas अथवा Stanford जैसी जगहों पर मौजूद हैं. इस App में पहले केवल International Jobs मिलते थे पर हाल के अपडेटस के बाद आपको इसमें भारतीय कंपनी के जॉब्स भी मिलना शुरू हो चुके हैं.यह दुनिया की पहली Online Jobs उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट है. यहाँ पर अब तक 16+ करोड़ से भी ज्यादा Jobs मिल जाते हैं. इस ऐप्प को दुनिया भर के 60+ देशों में उपयोग किया जाता है. यह 28+ Languages का सपोर्ट कराता हैं. इस App में आप आपकी CV फ्री में बना सकते हैं एवं अच्छी स्किल्स डालकर अच्छी Job पा सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं ऐप को डाउनलोड

  • आप Indeed App प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
  • सबसे पहले अपने फ़ोन में Play Store App खोलना होगा.
  • इसके बाद टॉप पे सर्च बार में क्लिक करना होगा और Indeed टाइप करना होगा.
  • ये सर्च करते ही आपके फ़ोन में Indeed Job Search App आने लगेगा.
  • अब आपको इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस पर करते ही आपका डाउनलोड स्टार्ट हो जाएगा और कुछ ही देर में Indeed App Install भी हो जाता है.

कैसे बना सकते है इनडीड पर अपना अकाउंट

Indeed का इस्तेमाल करना बहुत सरल है. आप इस App को आपके स्मार्टफोन में तभी इस्तेमाल कर पाएंगे जब Phone का Android Version 7.0 या उस से उपर का होगा. यह App फ्रेशर्स के लिए बेस्ट है. यहाँ पर आपको बड़ी आसानी से आपके स्किल्स अथवा Interests पर Based Jobs काफ़ी आसानी से मिल जाते हैं. Indeed को खोलते ही आपको Login/ Sign up का Option देखने को मिल जाता है. आप इस App में आपके Mobile Number/ Email ID से OTP Verify करके Register कर सकते हैं. इस App की स्पेशल बात यह है कि आप यहाँ पर आपका डाटा नही बेचने की प्राइवेसी लगा सकते हैं. इससे आपको यहाँ पर Spam Mails नहीं आते.

बहुत आसानी से प्राप्त कर सकते है जॉब

इस App का इंटरफेस बहुत सरल है. इसमें आपको आपका एरिया एवं शहर की जानकारी भरनी होती है. इसके बाद आप आपके Area of Interest के हिसाब से Job ढूंढ सकते हैं. यहाँ से जॉब प्राप्त करने में आपको काफ़ी आसानी होती है. आप यहाँ से वर्क फ्रॉम होम भी कर सकते है. Indeed में Job पाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छा रिज्यूमे तैयार करना होगा. ध्यान रखें कि आप इसे जितना सिंपल रखेंगे और आपकी Real Experiences को साझा करते हैं, आपके सेलेक्ट होने के चान्सेस उतने ज़्यादा होते है.

अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म
अन्य वर्क फ्रॉम होम जॉब देखें

Leave a Comment

IPL 2025 Auction Live Streaming date and time TOP 10 BOWLER T20 WORLD CUP 2024 TOP 10 BATSMAN T20 WORLD CUP 2024 आपने ऐसा गुजरात कभी नही देखा होगा